Crime in Ichalkaranji | इचलकरंजी में फर्जी नोट मामले में 2 गिरफ्तार, शिवाजी नगर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के पास से 11 लाख का माल जब्त

इचलकरंजी (Ichalkaranji News) : Crime in Ichalkaranji | शहर में जहां नकली नोटों का मामला सुर्खियों में है, वहीं शिवाजी नगर पुलिस (Shivaji Nagar Police) ने 11 लाख और 19 हजार रुपये के जाली नोट मामले (counterfeit note case) में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम तानाजी सुलेकर (Tanaji Sulekar) और राजू भाई लवंगे (Raju Bhai Lavange) है। उसके पास से जाली नोट बरामद (Crime in Ichalkaranji) किए गए हैं। बेलगाव के एक व्यापारी ने मूल 3 लाख रुपये के नोट के बदले 10 लाख रुपये के नकली नोट मांगे थे। ये नोट इसी मकसद से छापे गए थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से नकली नोट रैकेट (fake note racket) मामले का खुलासा हुआ है।

 

11 लाख 19 हजार रुपये के जाली नोट जब्त (Crime in Ichalkaranji)

 

इचलकरंजी शहर के कल्लाप्पाण्णा आवाडे इचलकरंजी जनता बैंक (Kallappanna Awade Ichalkaranji Janata Bank) में एक व्यक्ति द्वारा नकली नोटों मामले का खुलासा किया। शिवाजीनगर पुलिस (Shivajinagar Police) ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान, शिवाजी नगर पुलिस को पता चला कि इस नकली नोट मामले का तार करवीर तालुका के कोपर्डे गांव तक है।

इसी के आधार पर जांच टीम ने मौके पर छापेमारी कर सुमन शॉप के दुकानदार तानाजी सुलेकर (Tanaji Sulekar) को हिरासत में लिया। शिवाजी नगर पुलिस ने कलंबा के राजू भाई लवंगे के पास से 11 लाख 19 हजार रुपये के नकली नोट, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, नकली मुहर, फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र सामग्री और अन्य सामग्री भी जब्त की है। नकली नोटों में 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोट शामिल हैं।

तानाजी सुलेकर पर इससे पहले भी केस

 

आरोपी तानाजी सुलेकर ने कुंभी कासारी परिसर में ऐसे फर्जी नोट लेनदेन (fake note transaction) में कितना लाया है यह पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा। आरोपी के इचलकरंजी, कोल्हापुर शहर और कर्नाटक के कई गांवों से संबंध हैं। इससे कुंभी क्षेत्र में नकली नोटों को लेकर हड़कंप मच गया है। 2008 में नकली टिकट बनाने के आरोप में तानाजी सुलेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें उसे बरी कर दिया गया था।

इसके बाद तानाजी नकली नोट बनाकर जिले में अपने मेहमानों को दे रहा था। इस दौरान इस तरह का खुलासा हुआ है। यह अंतरराज्यीय गिरोह माना जा रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। उनके खिलाफ शिवाजी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

Pune Crime | कोंढवा में युवक पर कोयते से जानलेवा हमला; इलाज के दौरान मौत

Suicide | दुखद ! 10 साल की बच्ची हुई अनाथ; पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी दी जान