CM उद्धव ठाकरे के काफिला को रोकने की धमकी देने वाले 2 MNS नेता गिरफ्तार

मुंबई : ऑनलाइन टीम – सीएम उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे से पहले पुलिस ने एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के दो नेताओं को हिरासत में ले लिया। दोनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने की मांग को लेकर सीएम ठाकरे के काफिले को रोकने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, एमएनएस के नेता सुहास दशरथे और पार्टी रतन सिंह गुलाटी ने मुख्यमंत्री ठाकरे से औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की मांग की थी। उन्होंने इसे लेकर ठाकरे के काफिले को रोकने की धमकी भी दी थी। दशरथे और गुलाटी ने गुरुवार को शिवसेना नेता और पूर्व सांसद एमपी चंद्रकांत खैरे की कार को रोककर औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग वाले पर्चे फेंके।

यह घटना शहर के क्रांति चौक क्षेत्र पर हुई। प्रदर्शन के बाद दशरथे और गुलाटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चेतावनी दी थी कि वह ठाकरे के काफिले को रोकेंगे। फ़िलहाल दोनों पुलिस हिरासत में है।