रिलीज के पहले ही विवादों में फसी 2.O

सीाओएआई ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय को लिखा पत्र

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आये दिन रिलीज के पहले लगभग-लगभग फिल्में विवादों के घेरे में आ जाती है। इसी तरह रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 रिलीज के पहले विवाद में फस गयी है। बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म 2.0 माना जा रहा है। जिसका लोगों को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने में अभी 24 घंटे बचे हैं और उससे पहले ही फिल्म को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म निर्माताओं के लिए एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है।

सेलुलर ऑपरेटर्स असोसियेशन ऑफ इंडिया (सीाओएआई) ने फिल्म 2.0 के खिलाफ सूचना व प्रसारण मंत्रालय को एक शिकायत पत्र लिखा है। जिसमें लिखा गया कि फिल्म में मोबाइल फोन और मोबाइल टावर के गलत प्रभावों और इसके नकारात्मक पक्षों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है। दरअसल 2.0 के ट्रेलर में इस बात का संकेत दिया गया है कि मोबाइल फोन रेडियेशन पक्षियों और जानवरों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। इसी पर सवाल उठाते हुए असोसियेशन ने फिल्मनिर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

शिकायत के अलावा असोसियेशन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को 2.0 को सर्टिफाइड करने से भी मना किया है। बोर्ड को लिखे अनुरोध पत्र में कहा गया है कि जब तक इस मुद्दे का समाधान ना हो जाए तक तक इसे सर्टिफाइड ना किया जाए।

2.0 रजनीकांत और अक्षय कुमार की एक अब तक की एक सबसे बड़ी फिल्म है। पिछली फिल्म रोबोट की तरह इसमें रजनीकांत का डबल रोल है, एक साइंटिस्ट वशीगरन का और दूसरा रोबोट चिट्टी का। अक्षय कुमार इस फिल्म में एंटागोनिस्ट डॉक्टर रिचर्ड का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से अक्षय कुमार तमिल सिनेमा में डेब्यू करेंगे, और पहली ही फिल्म में उनके साथ रजनीकांत होंगे।

सबसे अहम बात ये है कि ये फिल्म मेगाबजट की है, इस फिल्म को बनाने में कुल 600 करोड़ का बजट लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का आधा बजट वीएफएक्स के लिए दे दिया गया था। यह भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे पूरी तरह से 3डी फॉर्मैट में फिल्माया गया है। बता दें कि यह फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लगभग 6600 से 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जायेगा।