नाकाबंदी में बरामद हुई 2 पिस्तौल और 5 कारतूस

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर नाकाबंदी कर वाहनों के चेकिंग की मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में पिंपरी चिंचवड शहर के दिघी मैगजीन चौक में बुधवार की रात की गई नाकाबंदी में एक कार में सवार पांच लोगों से दो पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए। ऐन चुनाव के दौरान असलहे मिलने से शहर में खलबली मच गई है।

दिघी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में केशव लक्ष्मण सूर्यवंशी (24, निवासी नारायण नगर, फुरसुंगी, पुणे), मनोज आत्माराम थिटे (28, निवासी हड़पसर, पुणे), रणजीत शरदचंद्र लोखंडे (24, निवासी हड़पसर, पुणे), आकाश सीताराम चव्हाण (27, निवासी सातारा), भागवत लिंबाजी कुंभारे (19, निवासी फुरसुंगी, पुणे) का समावेश है। यह गिरोह सड़क पर रुके ट्रक या दूसरे वाहन को रोककर लूटपाट करने की फिराक में था। इसमें से थिटे नामक आरोपी पर हत्या समेत दूसरे आपराधिक मामले दर्ज रहने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिंपरी चिंचवड शहर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते द्वारा जगह- जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस कड़ी में बीती रात दिघी मैगजीन चौक में चेकिंग की जा रही थी। इस बीच एक कार में पांच लोग सवार होकर जा रहे थे। उड़न दस्ते के प्रमुख राजदीप तायडे के नेतृत्व में पुलिस कॉन्स्टेबल मच्छिंद्र टिके, भाऊसाहेब पाटील, आनंद कापुरे, सुभाष डमाल, दिलीप खंदारे, दिपाली सुरकुले के समवेशवाली टीम ने इस कार की तलाशी ली इसमें उनके पास से दो पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद की गई। दिघी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।