काबुल बम धमाके में 2 पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं। प्रशासन ने इस हादसे की पुष्टि की है। आतंरिक मंत्रालय की प्रवक्ता नसरत रहीमी ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया, “पंजसद परिवार के पड़ोस में एक पुलिस चौकी के बाहर बिछाए गए एक आईईडी का जोरदार विस्फोट गुरुवार को तड़के 4.30 बजे हुआ जिससे लोग आहत हो गए हैं।”

एक अधिकारी ने कहा, शवों और घायलों को एक पुलिस अस्पताल में भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं लिया है।

इस राजधानी शहर की आबादी करीब 50 लाख है जिनकी जिंदगी पिछले कुछ वर्षो से निरंतर हो रही आतंकी हमलों से बेहद प्रभावित है।

काबुल के उत्तरी भाग में एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में रविवार के दिन एक राजनेता को निशाना बनाते हुए एक आतंकी हमला किया गया जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।