20 फिट नीचे गिरी कार, 2 लोगों की मौत, पुणे के कात्रज परिसर की घटना

शराब की नशा में धुत था चालक

पुणे : पुणेसमाचार
शराब की नशा में धुत चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने से कार पूल से सीधे 20 फिट नीचे जा गिरी, जिसमें दो व्यक्तियों की जगह पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना शुक्रवार के तड़के 3.15 बजे के करीब कात्रज से नवले पुल की ओर जानेवाले रोड पर सिलाई वर्ल्ड पुल परिसर में हुई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 5 व्यक्तियां फियाट कार (एमएच 12 केएन 8273) में सवार होकर सिलाई वर्ल्ड पुल के पास से गुजर रहे थे, कार से नियंत्रण खोने की वजह से कार एक खंबे से जा टकरायी और साधे 20 फिट नीचे पुल से जा गिरी. इस घटना में आशुतोष यादव की मौत हो गई है, दूसरे मृत व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस घटना में बी.डी. शिंदे व सुशांत पाटिल गंभीर रूप से घायल हैं. दिग्विजय शरद महाजन मामूली रूप से घायल हुआ है. तीनों को इलाज के लिए भारती अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों मृत व्यक्ति की लाशें पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेजी गई हैं. दोस्त की शादी तय होने की खुशी में सभी दोस्त पार्टी करने के लिए मिले थे, और शराब पीने के लिए शॉप ढूंढ रहे थे, अचानक गाड़ी से कंट्रोल खो देने की वजह से हुआ हादसा, शिंदे नामक युवक की भी हुई मौत, शिंदे की 8 दिन पहले शादी हुई थी

 

शराब की नशा में धुत था चालक