दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें 3 घंटे तक लेट

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें गुरुवार को कोहरे की वजह से एक से तीन घंटे तक देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा तीन घंटे की देरी से डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल चल रही है।

रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, इलाहाबाद-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस एक घंटा, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2.30 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 1.30 घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 1.30 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस 1.30 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे, गुवाहाटी-नई दिल्ली संपर्क क्रांति 1.30 घंटे, मुंबई-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस एक घंटे और बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही हैं।