उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी के बाद हटाया 300 क्विंटल कचरा

देहरादून : समाचार ऑनलाईन – उत्तराखंड के मनोहारी पर्यटन स्थल औली में गुप्ता परिवार की शादी के बाद जो गंदगी फैली थी वह अब जाकर साफ हो पाई है। दावा किया जा रहा है कि अब औली पूरी तरह से साफ हो गया है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के गुप्ता परिवार के सदस्य की औली में हुई हाई प्रोफाइल शादी मीडिया में लंबे समय तक छाई रही। शादी समारोह 18 से 22 जून तक चले। इसके बाद वहां पर गंदगी का अंबार लग गया था।

जोशीमठ नगर निगम में सफाई विभाग के अनिल कुमार का कहना है कि हमने सफाई का काम 13 जून को शुरू किया था और यह अब खत्म हो पाया है। अब औली पूरी तरह से साफ है। 300 क्विंटल से ज्यादा कचरा साफ किया गया। इस काम में कुछ रुकावटें आईं लेकिन फिर भी काम हो गया।