2018 में केवल ये दो फ‍िल्‍में ही 300 करोड़ के क्‍लब में की एंट्री

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – साल 2018 बॉलीवुड के लिए कई ख़ुशी तो कई निराशा रहा। 2019 का आगाज हो चूका है। सिनेमा के लिहाज से बीता साल काफी अहम रहा। इस साल छोटे सितारे का जलवा रहा। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर साल की शुरुआत ही धमाकेदार हुई तो साल का अंत भी रोमांचक रहा। हालांकि 2018 साल 2017 का एक रिकॉर्ड ब्रेक करने में नाकामयाब रहा। बीते साल एक से एक बेहतरीन फ‍िल्‍मों ने सिल्‍वर स्‍क्रीन पर दस्‍तक थी और कई नए कीर्त‍िमान भी बने।

इस साल दो फ‍िल्‍मों को 300 करोड़ क्‍लब में शामिल होने का मौका मिला। जनवरी में र‍िलीज हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म “पद्मावत” भारी विरोध के बाद रिलीज हुई थी। रानी पद्मावती की जौहर गाथा पर बनी इस फ‍िल्‍म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का रोल निभाया था। उनके अपोजिट शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह के रोल में थे तो रणवीर सिंह अलाउद्दीन ख‍िलजी के रोल में थे। इस फ‍िल्‍म ने 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री मारी थी।

उसके बाद 29 जून को रिलीज हुई निर्देशक राजकुमार हिरानी की संजू। यह फ‍िल्‍म अभिनेता संजय दत्‍त की बायोपिक थी। फ‍िल्‍म में संजय दत्‍त के जीवन के तमाम रंगों को दिखाया गया था। संजय दत्‍त का रोल बेहद शानदार तरीके से रणबीर कपूर ने निभाया था। संजू साल की दूसरी फ‍िल्‍म थी जिसे 300 करोड़ क्‍लब में जगह मिली।

साल 2018 में एक भी फ‍िल्‍म की डोमेस्‍टिक कमाई 500 करोड़ क्‍लब में एंट्री नहीं कर पाई। 2017 में आई बाहुबली 2 ही अभी 500 करोड़ क्‍लब शामिल हो पाई है। उससे पहले भी किसी हिंदी फ‍िल्‍म को ये गौरव प्राप्‍त नहीं हुआ।

2018 में 100 करोड़ क्‍लब में 13 फ‍िल्‍में –
हाल ही में र‍िलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान की फ‍िल्‍म सिंबा 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली साल 2018 की 13वीं फ‍िल्‍म है। उससे पहले पद्मावत, सोनू के टीटू की स्‍वीटी, रेड, बागी 2, राजी, रेस 3, संजू, गोल्‍ड, स्‍त्री, बधाई हो, ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान, 2.0 ने 100 करोड़ क्‍लब में जगह बनाई।