21 साल की रजनी देवी ने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की

झांसी, 5 मई (आईएएनएस)। 21 साल की रजनी देवी संभवत सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं जिन्होंने झाँसी जिले में जिला पंचायत चुनाव जीता है।

वह 5,000 मतों के अंतर से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीतीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए, रजनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लड़कियों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करना है।

रजनी ने कहा, मैं अपने क्षेत्र में महिलाओं के लिए और अधिक काम करना चाहती हूं, विशेष रूप से उनकी शिक्षा के लिए और उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार की जांच करना चाहती हूं। मेरे गांव में लोग महिलाओं को अपने घरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं देते हैं। मैं चाहती हूं कि महिलाएं अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानें और लड़ें। उन्हें बाहर आना चाहिए और शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए ।

रजनी ने कहा कि उन्होंने पंचायत चुनाव लड़ा क्योंकि उन्हें लगा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में, वह लोगों और जिला प्रशासन के बीच एक सेतु का काम कर सकेंगी।

उन्होंने आगे कहा, मैंने गांव के निवासी के रूप में, घरेलू समस्याओं से लेकर स्वच्छता, कुपोषण और वित्तीय निर्भरता तक की समस्याओं का सामना किया है। सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं में घोटाला होता है, वह गांव के लोगों तक पहुंचती ही नहीं है।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस