मावल की रणभूमि में बचे 21 प्रत्याशी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  नामांकन वापसी की मियाद में सात प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जाने से मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र की रणभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना औऱ वंचित बहुजन आघाडी आदि प्रमुख पार्टियों समेत कुल 21 प्रत्याशी रह गए हैं। 21 प्रत्याशी रह जाने से एक मतदान केंद्र पर दो ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की जरूरत होगी, यह तय है।
मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। उसमें से चार प्रत्याशियों के पर्चे अवैध साबित होने से वे मैदान से बाहर हो गए थे। कुल 28 प्रत्याशियों के नामांकन वैध साबित होने के बाद शुक्रवार को नामांकन वापसी की अंतिम मियाद थी। इसमें सात प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इससे राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस महाआघाडी के पार्थ पवार, शिवसेना- भाजपा महायुति के श्रीरंग बारणे इन प्रमुख प्रत्याशियों समेत कुल 21 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
जिन प्रत्याशियों ने आज नामांकन पत्र वापस लिए उनमें बलिराजा पार्टी के गुणाट संभाजी नामदेव, हिंन्दुस्थान जनता पार्टी के भीमराव आण्णा कडाले, निर्दलीय जाफर खुर्शिद चौधरी, धर्मपाल यशवंतराव तंतरपाले, नुरजहॉ यासिन शेख, डॉ. मिलिंदराजे दिगंबर भोसले, प्रकाश नैनूमल लखवाणी का समावेश है। मावल के चुनावी मैदान में भले ही 21 प्रत्याशी रह गए हों मगर यहां शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है
मावल के मैदान में बचे ये प्रत्याशी
7 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद मावल चुनाव क्षेत्र में राष्ट्रवादी काँग्रेस-काँग्रेस-शेकापा-स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, आरपीआय (कवाडे गट), गवई गट, स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी महाआघाडी के पार्थ पवार, शिवसेना-भाजपा-आरपीआई-रासप-रयत क्रांति संगठन महायुति के श्रीरंग बारणे, बहुजन समाज पार्टी के संजय किसन कानडे, क्रांतिकारी जयहिंद सेना के जगदीश शामराव सोनवणे, आंबेडकर राईट्‌स पार्टी ऑफ इंडिया की जया संजय पाटील, बहुजन मुक्ति पार्टी के पंढरीनाथ नामदेव पाटील, भारतीय नवजवान सेना के प्रकाश भिवाजी महाडिक, भारतीय प्रजा स्वराज्य पार्टी के मदन शिवाजी पाटील, वंचित बहुजन आघाडी के राजाराम नारायण पाटिल, बहुजन रिपल्बिकन सोशलिस्ट पार्टी के सुनील बबन गायकवाड, निर्दलीय अजय हनुमंत  लोंढे, अमृता अभिजीत आपटे,  नवनाथ विश्वनाथ दुधाल, प्रशांत गणपत देशमुख, बालकृष्ण धनाजी घरत, राकेश प्रभाकर चव्हाण, राजेंद्र मारुती काटे, विजय हनुंमत रंदिल, सूरज अशोकराव खंडारे, सुरेश श्रीपती तौर, डॉ. सोमनाथ अर्जुन पौल का समावेश है।