देहु-आलंदी-पंढरपुर के विकास के लिए 212 करोड़ मंजूर

मुख्यमंत्री ने दी ट्वीटर पर जानकारी

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

तीर्थक्षेत्रों के विकास की योजना की कड़ी में पुणे जिले में पिंपरी चिंचवड़ से सटे देहु और आलंदी के साथ पंढरपुर तीर्थक्षेत्रों के विकास के लिए 212 करोड़ की अतिरिक्त निधि मंजूर की गई है। इसी के साथ ही सेवाग्राम के लिए भी 17 करोड़ रूपये मंजूर किये गए हैं। सेवाग्राम में चरखा म्यूजियम बनाने की योजना है, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीटर के जरिये दी है।

आलंदी-देहु-पंढरपुर और सेवाग्राम विकास की रुपरेखा के तहत किये गए कामों का ब्यौरा जानने के लिए मुंबई के सह्याद्रि में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इसमें उपरोक्त फैसला किया गया है। बैठक में पुणे के पालकमंत्री गिरीश बापट, जलसंपदा मंत्री विजय शिवतारे, विजय देशमुख, मुख्यमंत्री के अवर सचिव प्रवीण परदेशी, प्रधान सचिव भूषण गगरानी, नियोजन विभाग के अवर मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती, पुणे के विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसकर, सोलापुर, पुणे, सातारा जिलों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

आलंदी-देहु-पंढरपुर इन तीर्थक्षेत्रों के विकास के लिए 1094 करोड़ रूपये की विकास रुपरेखा मंजूर की गई है। इसमें से 745 करोड़ रूपये वितरित किये गए है। इस साल इसमें बढ़ोत्तरी कर 212 करोड़ रूपये की अतिरिक्त निधि मंजूर की गई है। इस बैठक में इन तीनों तीर्थक्षेत्रों की विकास रुपरेखा के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का ब्यौरा लिया गया। पालकी ताल और सरकारी रिक्त जमीनों को अतिक्रमण से बचाने के लिए मोबाईल सुरक्षा यूनिट तैनात करने और पुणे सोलापुर में जमीन अधिग्रहण के लिए 150 करोड़ रूपये वितरित करने का फैसला भी किया गया।