चुनाव बाद 24 घंटे बिजली मिलने का रास्ता होगा साफ, लेकिन बिजली बिल की बढ़ी कीमतें आपकी जेब पर पड़ेगी भारी

 
नई दिल्ली :  लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिजली की स्थिति में बड़ा सुधार होने जा रहा है। चुनाव के बाद देशभर में 24 घंटे बिजली सप्लाई पर जोर होगा। बिजली कंपनियों की माली हालत सुधारने और 24 घटने बिजली सप्लाई के किये उदय टू स्कीम शुरू करने का रोडमेप तैयार कर लिया गया है। ये सुधार नई सरकार के 100 दिन के अजेंडे में शामिल होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट सचिव ने पावर मंत्रालय को उदय टू स्कीम का रोडमेप तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही पावर मंत्रालय को एनपीए से निपटने के लिए रोडमेप बनाने के लिए भी कहा गया है।

मंत्रियों के सुझावों पर  अमल की तैयारी
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रियों के सुझावों को अमल में लाने के लिए और पावर प्लांट्स के बकाये के भुगतान के लिए रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके पीछे उद्देश्य यह है की कस्टमर के अलावा इंडस्ट्री को भी सस्ती बिजली मिले। 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए सरकार संसोधित टेरिफ पॉलिसी पर काम कर रही है।

चुनाव बाद जेब पर भरी पड़ेगा बिजली का बिल का भुगतान 

चुनाव बाद भले ही 24 बिजली मिलने का रास्ता साफ हो जायगा लेकिन एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट की माने तो बिजली कंपनियां बिजली के रेट बढ़ाने पर काम कर रही हैं। वे केवल चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली दरों में चुनाव बाद 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है। कहा जा रहा है कि घाटे के कारण बिजली कंपनियों पर दवाब बना हुआ है।