बीजेपी के 25 विधायक हमारे संपर्क में : कांग्रेस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों के मतदान खत्म हो चुके हैं। रविवार शाम आए एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार की भविष्यवाणी की है ।सभी एग्जिट पोल्स की मानें तो मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि 23 मई को असली परिणाम आना है। जिसके बाद यह साफ़ हो जायेगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होंगा।

एग्जिट पोल्स सामने आने के बाद सभी विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई है। बीजेपी नेताओं के कमलनाथ सरकार गिराने के दावे के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि बीजेपी के 25 विधायक हमारे भी संपर्क में हैं। शर्मा ने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो ये सभी विधायक हमारे साथ आ जाएंगे। वहीं एग्जिट पोल के नतीजों पर पीसी शर्मा ने कहा कि पहले भी एग्जिट पोल फेल होते रहे हैं। 23 मई को जब परिणाम आएंगे तो एग्जिट पोल के सारे दावे फेल हो जाएंगे।

फिर खुलेगी सुनील जोशी हत्याकांड की फ़ाइल-
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सुनील जोशी हत्याकांड की फ़ाइल फिर से खोलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह से जुड़ी सुनील जोशी हत्याकांड की फ़ाइल निश्चित रूप से खोली जायेगी’ | पीसी शर्मा ने कहा कि साध्वी की सोच को देखते हुए लगता है कि वे हत्याकांड में शामिल हो सकती हैं।

बता दें कि एग्जिट पोल के रुझानों से खुश बीजेपी के नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं है। बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार से बहुमत साबित करने की मांग की है। वहीं कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी पहले दिन से ही सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।