बायो-मेडिकल कचरा डालने वाले हॉस्पिटल से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  हॉस्पिटल का खतरनाक बायो-मेडिकल वेस्ट खुले में डालना हड़पसर के लाइफ केयर हॉस्पिटल को महंगा पड़ा है। यह कचरा खुले में डालने पर हॉस्पिटल से करीब 25 हजार रुपए का जुर्माना पुणे मनपा के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा वसूला गया है। हड़पसर वार्ड ऑफिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

हॉस्पिटलों में बड़े पैमाने पर बायो-मेडिकल वेस्ट तैयार होता है। इसमें इंजेक्शन, सलाइन, ऑपरेशन के बाद बचे शरीर के हिस्से, मरीजों के लिए इस्तेमाल किए बैंडेज तथा हॉस्पिटल में पैदा होने वाला कचरा शामिल है। कानून के अनुसार इस कचरे को साइंटिफिक पद्धति से नष्ट करना जरूरी है, लेकिन हॉस्पिटलों के पास यह सिस्टम नहीं होने से मनपा द्वारा ही शहर के हॉस्पिटलों के लिए शुल्क लेकर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए शहर के हॉस्पिटलों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सुविधा दी जाती है। लेकिन उसके बाद भी कुछ हॉस्पिटलों द्वारा रुपए बचाने हेतु यह बायो-मेडिकल वेस्ट कचरा कंटेनर में डाला जाता है। इससे कचरा जमा करने वाले कर्मचारियों को इंजेक्शन की सुई चुभने या कचरे से स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम होते हैं।

हड़पसर स्थित ससाणेनगर में सुबह 9 बजे के करीब कचरा जमा करने गए कर्मचारियों को कचरे में इंजेक्शन की सुई तथा बायो-मेडिकल वेस्ट दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल इस बात की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उसके बाद स्वास्थ्य निरीक्षक तथा सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा कचरे की जांच करने पर उसमें लाइफ केयर हॉस्पिटल की रिसीप्ट तथा दवाइयों के नाम लिखे कागज दिखाई दिए। उसके बाद कर्मचारियों ने हॉस्पिटल प्रशासन को यह बात बताते हुए खतरनाक कचरा खुले में डालने पर हॉस्पिटल प्रशासन को 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक संजय घनवट, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र वायदंडे, सादिक शेख व मुकादम वैशाली फुंदे द्वारा यह कार्रवाई करने की जानकारी ठोस कचरा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गई है।