घर-घर में मिलेगा शराब और महिलाओं को 25,000 रुपए : चुनावी दावा  

चेन्नई : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव अपने जोरों पर है। पूरे देश में चुनावी माहौल चल रहा है। राजनीती पार्टियाँ चुनाव जितने के लिए अलग-अलग तरह के वादे कर रहे है। वहीं तमिलनाडु के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जितने के बाद मुफ्त में शराब देने का दावा किया है।

शेख दाऊद ने यह ऐलान किया है कि अगर वह चुनाव जीत जाते है तो हर घर में 10 लीटर मुफ्त में शराब बाटेंगे। इसके साथ ही महिलाओं को 25,000 रुपए प्रतिमाह भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं शेख दाऊद ने अपने चुनावी घोषणापत्र में ऐसे 15 घोषणाएं की हैं।

अपने घोषणापत्र में उन्होंने कहा, मेरे चुनावी घोषणापत्र के 15 हाइलाइट्स हैं, जिससे जनता को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा। घर की महिला के लिए 25,000 रुपए की व्यवस्था की जाएगी। पुड्डुचेरी से शुद्ध ब्रांडी हर परिवार के लिए उपलब्ध कराऊंगा जिनका इस्तेमाल दवा की तरह हो सके। जो हर महीने दिया जाएगा। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।