26/11 मुंबई हमला : आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ने वाले पुलिस अधिकारी सस्पेंड

मुंबई : सामचार ऑनलाइन – मुंबई हमले 26/11 के आरोपी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने वाले एक पुलिस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने निलंबित कर दिया है। पीआई संजय गोविलकर सस्पेंड किये गए पुलिस अधिकारी का नाम है। इसके अलावा एपीआई जितेंद्र सिंगोट को भी मुंबई पुलिस आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पीआई संजय आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने वाली टीम में शामिल थे।

जानकारी के अनुसार, इन दोनों पुलिस अधिकारियों को दाऊद इब्राहिम के गुर्गे सोहेल भामला को छोड़ने के आरोप में निलंबित किया गया है। सोहेल भामला के खिलाफ लुक ऑउट नोटिस जारी था। सोहेल को दुबई से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया था। काम में लापरवाही को लेकर दोनों को निलंबित किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अधिकारियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इसी के बाद से सोहेल देश से बाहर भाग निकला। काम में लापरवाही को लेकर पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने दोनों को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

पीआई संजय गोविलकर शहीद पुलिस कॉन्स्टेबल तुकाराम ओम्बले के साथ गिरगांव चौपाटी पर तैनात थे। ओम्बले ने साथी आतंकी के साथ आ रहे कसाब की गाड़ी रोक ली। इस दौरान धरपकड़ की कोशिश में ओम्बले शहीद हो गए वहीं गोविलकर ने एक आतंकी को गोली मार दी और कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया। उन्हें इस बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार भी मिल चुका है।