बुजुर्ग के फ्लैट के कागजात पेश कर 28 लाख रुपए हड़पे

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में बुजुर्ग के फ्लैट के कागजात पेश कर कर्ज लेकर उसके नाम पर फर्जी एकाऊंट खोलकर 28 लाख रुपए हड़पने की घटना सामने आयी है। इस मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दर्पण जयंत ठक्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लुल्लानगर में रहनेवाले 60 वर्षीय शख्स ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवायी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता का लुल्लानगर में एक फ्लैट है। फ्लैट के दस्तावेज युनियन बैंक ऑफ इंडिया के विश्रांतवाडी शाखा में प्रस्तुत कर दर्पण ठक्कर ने 28 लाख रुपए का कर्ज लिया। साथ ही रकम निकालने के लिए उसके नाम का फर्जी पैनकार्ड प्रस्तुत कर फर्जी बैंक एकाऊंट पुणे मर्चंट कॉ ऑपरेटिव बैंक में खोला और 28 लाख रुपए की रकम एकाऊंट से निकाल ली। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कर्चे कर रहे हैं।