अवैध रूप से हथियार बेचने के आरोप में 3 गिरफ्तार

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – अवैध रूप से पिस्तौल रखने के आरोप में एन्टी एक्सटॉर्सन, एन्टी डकैती सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस सहित कुल 60 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया है।

आरोपियों के नाम ओंकार रमेश हिंगे(19, शिवतेजनगर, बिबवेवाडी), मंगेश दामू मांजरे (20, ओटा स्कीम, निगडी) और मनीष माधव निदानिया हैं। पुलिस टीम निगडी इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उसे ओटा स्कीम स्थित विवेकानंद स्कूल के पास एक संदिग्ध नज़र आया।

जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद उसके दोस्त मंगेश को हिरासत में लेकर देसी पिस्तौल और कारतूस जब्त किया गया। दोनों ने चार महीने पहले मनीष निदानिया से पिस्तौल खरीदी थी।