3 घंटे चक्का-जाम…40 किसान संगठन लामबंद, निपटने के लिए 50 हजार सुरक्षाबल तैनात  

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम करेंगे। संसद में एक फरवरी को पेश किए आम बजट में किसानों की मांग की अनदेखी करने तथा दिल्ली की सीमा पर किसानों आंदोलन की जगहों पर इंटरनेट सेवा किए जाने के विरोध में किसानों ने चक्काजाम का ऐलान किया है।

कांग्रेस सहित लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने इसे अपना समर्थन दिया है। इसके मद्देनजर दिल्ली में 50 हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। वहीं ड्रोन से सीमाओं पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस की एक टीम नजर बनाए हुए है ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को रिजर्व में रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन 10 स्टेशनों पर आवाजाही को बंद कर दिया है। बैरिकेडिंग इस तरह से की गई है कि दिल्ली में कोई घुसपैठ न हो।

बता दें कि चक्काजाम का ऐलान 40 किसान संगठनों ने किया है। किसान संगठनों ने दावा किया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, स्कूल बस को नहीं रोका जाएगा। वहीं दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को किसानों ने इस जाम से अलग रखा है।

26 जनवरी को हुई हिंसा से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन ज्यादा अलर्ट है।  दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सभी यूनिट्स से अपनी बसों पर लोहे की जाली लगा लगाने के लिए कहा गया है , ताकि पथराव की स्थिति में बचा जा सके।

उधर, आंदोलन को मजबूती देने के लिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान में किसान पंचायतों का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार से शुरू हुआ यह सिलसिला फरवरी के आखिर तक चलेगा। इनका आयोजन आरएलडी (RLD) यानी राष्ट्रीय लोक दल  की ओर से किया जा रहा है। आरएलडी ने पिछले हफ्ते किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया था।