गुजरात में पटरी पार कर रहे 3 शेरों की कटने से मौत

अमरेली : समाचार ऑनलाइन – गुजरात में शेरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले बीमारी से मौत होने के बाद अब ट्रेन की चपेट में आने से तीन शेरों की मौत हो गई है। शेरों की मौत का यह हादसा गुजरात में अमरेली जिले के सावरकुंडला इलाके में बोराला गांव के निकट गिर के जंगल में हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी गुजरने के वक्त शेर पटरी को पार कर रहे थे।

गुजरात के जूनागढ़ के मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने बताया कि यह घटना रात के 12.45 बजे की है जब बोटाद से मालगाड़ी पीपवाव की ओर जा रही थी। घटना के समय छह शेरों का ग्रुप बोराल गांव की सीमा से गुजर रहा था। ट्रैक पार करने की कोशिश में शेरों का यह झुंड हादसे का शिकार हो गया। मालगाड़ी से टकराने की वजह से तीन शेरों की मौत हो गई वहीं घटना में तीन शेर बाल-बाल बच गए हैं। वन विभाग के मुताबिक मारे गये शेरों की उम्र दो से तीन साल के बीच है। जिसमें दो शेर और एक शेरनी शामिल है।

एक शेर का सिर धड़ से अलग होकर कुछ दूरी पर जा गिरा। वन विभाग ने बताया कि घटना के दौरान ट्रेन की स्पीड कितनी थी इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि एशियाई शेरों की पहचान माने जाने वाले गुजरात में शेरों की सुरक्षा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। गिर तथा उसके आसपास के इलाके में पिछले तीन महीने में करीब 35 से अधिक शेरों की मौत हो गई।