पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू के ३ मरीज मिले 

पिंपरी।  समाचार ऑनलाइन
बीते कुछ सालों से चारों तरफ हाहाकार मचा कर रखनेवाली स्वाइन फ्लू की महामारी ने फिर अपने पेअर पसारने शुरू कर दिए हैं। पिंपरी चिंचवड़ में गुरुवार को स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिलने से खलबली मच गई है। इस साल में जनवरी की पहली तारीख से अगस्त की आज तक की तारीख में इस बीमारी के कुल छह मरीज मिले हैं, जिनमें तीन मरीज का अस्पताल में इलाज जारी है। अब तक मिले छह में से एक मरीज की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

[amazon_link asins=’B017IYSTVW,B01HCSV3MQ,B078TL3KR6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dbe2e64f-9be0-11e8-a1f0-8b6e0174d585′]

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनभर में 3845 मरीजों की जाँच की गई जिसमें से 224 मरीजों में फ्लू के लक्षण नजर आये। इनमे से स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए 23 मरीजों को टैमीफ्लू की खुराक दी गई और उनमे से तीन मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए। आज नए से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। इस साल में अब तक सात लाख 55 हजार 127 मरीजों की जाँच की गई है। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए 3604 मरीजों को टैमीफ्लू दिया गया और 68 मरीजों की लार के नमूने जाँच के लिए भेजे गए थे। अब तक कुल छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है।