गोल्डमैन दत्ता फुगे की हत्या के आरोपियों से 3 पिस्तौल बरामद

संवाददाता, पिंपरी। सोने की शर्ट पहनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानेवाले गोल्डमैन दत्ता फुगे की हतगमे शामिल आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 6 राउंड बरामद किए गए हैं। ये तीनों आरोपी पैरोल पर जेल छूट कर आए थे, और किसी नई घटना को अंजाम देने वाले थे। हालांकि उससे पहले ही पिंपरी चिंचवड़ की भोसरी पुलिस ने तीनों को असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गोल्डमैन दत्ता फुगे का बेटा शुभम भी हत्या के मामले में अहम गवाह है। उनकी पत्नी सीमा फुगे पूर्व नगरसेविका हैं। करीब साढ़े तीन किलो सोने की शर्ट बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दत्ता सुर्खियों में आए।

गोल्डमैन दत्ता फुगे की 13 जुलाई 2016 में बेरहमी से पत्थरों से कूचकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। इससे पुणे समेत राज्य में हड़कंप मच गया था। दिघी के भारतनगर में हुए इस हत्याकांड में शामिल प्रमोद उर्फ कक्कल धौलपुरिया और उसके साथी प्रसन्ना उर्फ सोनू ज्ञानेश्वर पवार और अंकुश दंगल नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हालिया वे जेल से पैरोल पर छूटे हैं। भोसरी पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि इन आरोपियों के पास अवैध असलहे हैं और वे किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इसके अनुसार आरोपियों को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 93 हजार 400 रुपये मूल्य की 3 पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए गए।