महिला कंडक्टर की सतर्कता से पकड़ाई गई 3 पर्स चोर

पिंपरी। संवाददाता- पीएमपीएमएल की बसों में चोरी की लगातार हो रही वारदातों की पृष्ठभूमि पर एक महिला कंडक्टर की सतर्कता से महिलाओं के पर्स चुराने वाली तीन महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं। इन तीनों को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के चिखली थाने के हवाले किया गया है। महिला कंडक्टर की सतर्कता और साहस के लिए उसकी चहुंओर सराहना की जा रही है। माधवी लांडगे ऐसा कंडक्टर का नाम है जोकि गत डेढ़ साल से पीएमपीएमएल में कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को माधवी आलंदी- देहु मार्ग की बस में ड्यूटी पर थी। माधवनाथ पवार बस के ड्राइवर थे, सुबह की दो फेरियोक बाद दोपहर साढ़े चार बजे तीसरी फेरी शुरू हुई। बो-हाडेवाडी बस स्टॉप पर गोद में बच्चे लिए हुए तीन महिला बस में चढ़ी। इसी बस में शैला अय्यंगार भी सफर कर रही थी। बो-हाडेवाडी बस स्टॉप से आगे बढ़ने पर अय्यंगार शोर शराबा करने लगी। उनका कहना था कि उन तीन महिलाओं ने उनके पर्स में से पैसे चुराए। कंडक्टर माधवी ने तीनों से पूछताछ करने लगी तब एक महिला ने चुपचाप से चुराए गए पैसे नीचे गिरा दिए और तीनों खुद को निर्दोष बताने लगी।
आखिरकार माधवी ने पुलिस को बुलवाने की बात कही तब तीनों महिला क्षमा याचना करने लगी। माधवी ने बस के दोनों दरवाजे बंद करवाये और बस पुलिस चौकी ले जाने को कहा। चौकी नहीं मिली तो बस सीधे चिखली चौक पहुंची। यहां माधवी ने डिपो
प्रमुख बंडू भालेकर और नितीन पलसकर को इसकी जानकारी दी और तीनों महिलाओं को वहां चौक में ड्यूटी पर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के जरिए चिखली पुलिस के हवाले कर दिया। बसों में चोरी की वारदातें बढ़ने से उनकी रोकथाम के लिए पीएमपीएमएल के निदेशक शंकर पवार ने चोरों को पकड़ो और पांच हजार रुपए का इनाम पाओ की घोषणा की है। इस योजना से माधवी के लाभान्वित होने की चर्चा शुरू है।