राजस्थान में 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान (लीड -2)

जयपुर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तापमान में बढ़ोतरी और ईवीएम में कई गड़बड़ियों के बीच राजस्थान के 25 में से 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में चार घंटे के अंदर 29.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूर्वान्ह 11 बजे तक जहां बाड़मेर में सबसे अधिक 33.53 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, वहीं सवाई माधोपुर के टोंक में सबसे कम 26.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

टोंक के पाली, देवली और अजमेर के भिनाई के अलावा बाड़मेर जिले के चौहटन में मतदान के शुरुआती समय में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आईं। वहीं, झालवाड़ के कई हिस्सों में बार-बार बिजली जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने कहा कि लगता है राज्य प्रशासन जान बूझकर क्षेत्र का मतदान प्रतिशत कम कराना चाहता है।

बारां जिले के छाबरा के गांव नीमपुरा के लोगों ने अपने क्षेत्र में मतदान केंद्र न बनाए जाने को लेकर शुरुआत में मतदान का बहिष्कार किया। हालांकि निर्वाचन अधिकारियों ने वहां पहुंचकर उनकी समस्या पर विचार करने का आश्वासन देने के साथ उन्हें समझाया, जिसके बाद नौ बजे से मतदान शुरू हो सका। इसी दौरान नवविवाहिता दुल्हन गुंजन ने मतदान करते हुए कहां कि वह अपने ससुराल जाने से पहले अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों को पूरा करना चाहती थीं।