मोदी की रैली में भाग लेने जा रहे 35 छात्र घायल

धर्मशाला, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)- कांगड़ा जिले के जवाली उपखंड में गुरुवार को एक निजी बस पलटने से, उसमें सवार 43 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों में 35 छात्र एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के थे। वे धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पांच घायलों को टांडा के राजेंद्र प्रसाद सरकारी चिकित्सा कॉलेज में भर्ती कराया गया है।”

स्टेशन हाउस अधिकारी मेहर सिंह ने कहा कि छात्र नगरोटा सुरियन स्थित एक निजी कंप्यूटर केंद्र से ताल्लुक रखते थे। वे अपने शिक्षकों के साथ यात्रा कर रहे थे।

बस चालक अशोक कुमार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन के एक साल पूरे होने के मौके पर यहां जनता को अपने संबोधन में मोदी ने राज्य सरकार से पर्याप्त राहत उपाय सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने रैली में शामिल हुए लोगों से अपने घरों की ओर लौटते वक्त एहतियात बरतने की भी अपील की।

मोदी की रैली के मद्देनजर स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस की आलोचना के बाद सरकार ने धर्मशाला ब्लॉक में सभी शिक्षा संस्थानों को बंद करने के अपने पिछले आदेश को वापस ले लिया।

सरकार ने रैली के दिन संभावित यातायात जाम में छात्र न फंसें इसके लिए शिक्षा संस्थानों को बंद करने का फैसला किया था।