प्रदशर्नकारियों का विरोध कर रहे हिंदूराष्ट्र सेना के 37 कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोथरूड : समाचार ऑनलाइन – कोथरूड परिसर के गांधी भवन परिसर में सीएए और एनआरसी कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भीड़ जमाकर विरोध करने वाले हिंदू राष्ट्र सेना के 37 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोर्चे की परमिशन नहीं होने के बावजूद भीड़ इकट्ठी कर विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया. संतोष उर्फ अण्णासाहेब किशन देवकर (उम्र 30 वर्ष, नि. फुरसुंगी), सूरज सुरेश महतो (उम्र 22 वर्ष, नि. शिरवल, तहसील-खंडाला), मयूर शांताराम गाड़े (उम्र 29, नि. कापुरहोल, तहसील-भोर), सागर पांडुरंग गाड़े (उम्र 28 वर्ष, नि. कापुरहोल), संकेत सतीश ढमाल (उम्र 23 वर्ष, नि. असरोली, तहसील-खंडाला) प्रशांत सुरेश रेवडीकर (उम्र 32 वर्ष शिरवल, खंडाला), सुनील विजय खलदकर (उम्र 30 वर्ष, नि. नेरे, तहसील-भार), सचिन बालासाहेब विर (उम्र 31 वर्ष, नि. उतरवली, तहसील-भोर), प्रकाश शंकर शेटे (उम्र 21 वर्ष, नि. उतरवली, भोर), रोहित महेश पवार (उम्र 22 वर्ष, नि. पोस्ट -भादवडे, तहसील-खंडाला), वैजनाथ अरूण भगत (उम्र 36 वर्ष, नि. मांजरी फार्म मोरे बस्ती, तहसील-हवेली), संतोष नामदेव कामठे (उम्र 32 वर्ष, नि. फुरसुंगी गांव), नाना सुदाम जवलकर (उम्र 31 वर्ष, नि. आलंदी, म्हाातोबाचीवाड़ी), वृद्धेश्वर विश्वास गर्जे (उम्र  32 वर्ष, नि. भेकराईनगर त्रिवेणी, विहार, तहसील- हवेली), अप्पा बापूसाहेब गोरे (उम्र 30 वर्ष, नि. सरतापवाड़ी, तहसील- हवेली), अरुण उर्फ पप्पू बालासाहेब कडू (उम्र 32 वर्ष, वारजे मालवाड़ी), प्रशांत दिलीप मेमाने (उम्र 22 वर्ष, नि. नायगांव, तहसील-हवेली), प्रवीण अशोक गायकवाड़ (उम्र 22 वर्ष, सातववाड़ी, तहसील-हवेली), अक्षय तुकाराम पांचाल (उम्र 25 वर्ष, नि. भेकराईनगर), विजय मनीराम पांचाल (उम्र 27 वर्ष, नि. फुरसुंगी), अक्षय विठ्ठल कामठे (उम्र 25 वर्ष, नि. फुरसुंगी), रोहित भूजंग सूर्यवंशी (उम्र 28 वर्ष, नि. ससाणेनगर), उमेश चंद्रशेखर वाडकर  (उम्र 25 वर्ष, नि. सातववाड़ी), उल्हास दत्तात्रय तुपे (उम्र 45 वर्ष, नि. मालवाड़ी), आकाश सुभाष जाधव (उम्र 23 वर्ष, नि. हड़पसर), नागेश आत्माराम भुरे (उम्र 25 वर्ष, नि. हड़पसर), नागेश किशनराव रेड्डी (उम्र 29 वर्ष, नि. फुरसुंगी), लोकेश चंद्रशेखर कोंढरे (उम्र 29 वर्ष, नि. भवानी पेठ), अमर सुनील येडके (उम्र 22 वर्ष, नि. फुरसुंगी), अक्षण शिवाजी पवार (उम्र 26 वर्ष, नि. मालवाड़ी), मयूर दत्तात्रेय मोरे (उम्र 32 वर्ष, नि. 13 सातववाड़ी), संचित सुरेश काले (उम्र 24 वर्ष, नि. हड़पसर), गणेश रमेश काले (उम्र 24 वर्ष), अक्षय विठ्ठल पवार (उम्र 23 वर्ष, नि. उतरवली, भोर), अक्षय दिलीप कालभोर (उम्र 23 वर्ष, रायवाड़ी, लोणी कालभोर), मयुरेश प्रकाश पवार (उम्र 21 वर्ष, नि. चिखली, तहसील-हवेली), अक्षय राजू खंदारे  (उम्र 24 वर्ष, नि. कासारवाड़ी) को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रवीण जर्दे ने कोथरूड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 143, 37 (1) और 135 के अनुसार केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मोर्चा निकालने और आंदोलन करने का दौड़ जारी है. इस कानून के पक्ष में भी कई संगठन खड़े हैं. उनका स्वागत किया जा रहा है. इस बीच गुरुवार की दोपहर कोथरूड परिसर में स्थित गांधी भवन के पास नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस के मौके पर कुछ संघटनों व नागरिकों ने सीएए व एनआरसी के खिलाफ आंदोलन और मोर्चा निकालकर प्रर्शन करने वाले थे. इसका विरोध करते हुए हिंदू राष्ट्र संघटना द्वारा इस आंदोलन का विरोध किया गया. यहां पर कानून के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए पुलिस की परमिशन लेकर शाम 6 बजे से प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन यहां पर हिंदूराष्ट्र संघटना के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसकी वजह से कुछ समय के लिए यहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को कस्टडी में लेकर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच कोथरूड पुलिस कर रही है.