वर्चस्ववाद में हुई फायरिंग मामले में 4 गिरफ्तार

पिंपरी। वर्चस्व के विवाद में इलाके में दहशत फैलाते हुए दो भाइयों से मारपीट किये जाने औऱ एक भाई पर फायरिंग किये जाने की वारदात से पिंपरी चिंचवड़ के निगड़ी ओटा स्किम इलाके में खलबली मच गई। बुधवार की देर रात साढ़े 11 बजे के करीब निगड़ी के ओटास्कीम स्थित रमाई हाऊसिंग सोसायटी बिल्डिंग क्रमांक 4 के पास हुई इस वारदात में निगड़ी पुलिस में शातिर बदमाश समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विजय शिंदे उर्फ चोरगुंड्या (32), यश उर्फ रघु अतुल कदम (20), प्रदीप जगदाले, विशाल सोलसे (सभी निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं। उनके साथ ही निगड़ी पुलिस ने किरण शिवाजी खवले (28), रोहन चंडालीया (24, निवासी जाधववाडी, चिखली, पुणे), मनोज हाडे (25, निवासी चिखली, पुणे) और अन्य 10 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 307, 324, 323, 141, 143, 147, 148, 149, आर्म ऍक्ट, क्रीमनल अमेंडमेंट ऍक्ट, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आकाश बसवराज दोडमणी (23, निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे) ऐसा फायरिंग की वारदात में घायल युवक का नाम है। गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया है। उसके साथ उसका भाई रवि बसवराज दोडमणी (26) भी घायल हुआ है। खवले और दोडमणि के बीच गत कुछ दिनों से इलाके में वर्चस्व को लेकर विवाद जारी है। इसी विवाद के चलते बीती रात आरोपियों ने ओटास्कीम की रमाई हाऊसिंग सोसायटी बिल्डिंग नँबर चार के पास आकर आकाश के भाई रवि पर पत्थर आदि से हमला कर दिया।
भाई को देखने के लिए गए आकाश को देखकर आरोपी यश, रोहन, मनोज ने उसे यह कह कर धमकाया कि तू रुक तुझे आज गोली मारकर खत्म करते हैं। इसके बाद उन्होंने पिस्तौल से फायरिंग की इसमें से एक गोली आकाश के पैर में लगी जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैलाते हुए आरोपी वहां से निकल गए। फायरिंग की वारदात से पूरे शहर में खलबली मच गई। निगड़ी पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर विजय चोरगुंड्या समेत उक्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरगुंड्या के खिलाफ सेंधमारी, चोरी, मारपीट, लूटपाट, वाहनचोरी के आठ मामले दर्ज है। उसके खिलाफ सीआरपीसी एक्ट 110 (अ) (ग) के अनुसार 28 अगस्त को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही 13 नवंबर को इसे जिले से तडीपार करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।