4 पिस्तौल, 2 कट्टे और 26 कारतूस बरामद

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने दो अलग- अलग कार्रवाइयों में 4 देसी पिस्तौल, दो कट्टे और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से एक कार्रवाई को चाकण पुलिस और दूसरी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच के एन्टी डकैती एंड एक्सटॉर्शन सेल ने अंजाम दिया है। इन मामलों में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी शातिर अपराधी बताया जा रहा है।

चाकण पुलिस की कार्रवाई में संदीप अरुण शिंदे (42, निवासी मेदनकरवाडी, खेड, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है।। वह एक शातिर अपराधी है औऱ उसके खिलाफ आर्म एक्ट व अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को खबर मिली थी कि संदीप के पास पिस्तौल दो कट्टे हैं। उसके अनुसार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पवार औऱ उनकी टीम ने जाल बिछाकर इसे धरदबोचा।

यहां एन्टी डकैती एंड एक्सटॉर्शन सेल ने देहूरोड आदर्श नगर में मारुती वीरभद्र भंडारी (30), सुलतान युसूफ खान (20), सुमित उर्फ नकली उर्फ मारी गणेश पिल्ले (27, सभी निवासी देहूरोड,पुणे ) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चार पिस्तौल, 22 कारतूस और एक टैक्सी कार आदि साढ़े चार लाख का माल बरामद किया है। पुुुलिस को उनके पास अवैध असलहे रहने की खबर मिली थी। इसके अनुसार यह कार्रवाई की गई।