4 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 142 पेडों की बलि!

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पेडों के जतन और संवर्धन की बजाए पिंपरी चिंचवड़ मनपा के उद्यान और वृक्ष संवर्धन विभाग पेडों की कटाई पर आमादा है। मनपा के क क्षेत्रीय कार्यालय परिक्षेत्र में आनेवाले भोसरी की 4 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए पांच से दस साल पुराने 142 पेडों की कटाई का फैसला किया गया है। चौड़ीकरण से बाधित होने का दावा करते हुए वृक्ष प्राधिकरण समिति ने पेडों की कटाई को मंजूरी भी दे दी है।

जिन सड़कों के चौड़ीकरण के तहत 142 पेड़ों की कटाई की जानी है उनमें प्रभाग नम्बर 8 के गवली माथा चौक से स्पाइन रोड गोडाउन, इंद्रायणी नगर चौक से  एमआईडीसी रोड से डायनामिक कंपनी तक, इंद्रायणी नगर चौक से डिस्ट्रिक्ट सेंटर तक लांदेवाडी, टेल्को रोड से यशवंत नगर प्रतीक होटल से स्पाइन रोड के दोनों तरफ की सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के चौड़ीकरण काम के आदेश भी ठेकेदार कंपनियों को दे दिए गए हैं। इस चौड़ीकरण में पांच से दस साल पुराने 142 पेड़ बाधित होने की जानकारी देकर उन्हें हटाने को लेकर स्थापत्य विभाग ने उद्यान विभाग को खत लिखा था। इसके अनुसार वृक्ष प्राधिकरण समिति के सदस्यों ने परोक्ष मुआयने के बाद इन पेडों को हटाने का प्रस्ताव मंजूर किया। इनमे से मात्र 40 पेडों का ही पुनररोपन किया जाना है। इसके अलावा एक माह के भीतर हर हटाये जानेवाले पेड़ के पीछे 5 पेड़ लगाने और उसकी रिपोर्ट पेश करने के आदेश भी दिए हैं।