‘4 साल काम, 5वें साल सियासत’; मोदी के एजेंडे पर काम शुरू

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

आनेवाले चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘चार साल काम, पांचवे साल राजनीति’ इस घोषित एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने 2014 की तरह टीवी स्क्रीन पर सिर्फ मोदी ही नजर आएं, इसकी रणनीति बनाई है। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी अगले साल फरवरी तक 50 से ज्यादा रैलियों से देशभर के 150 संसदीय क्षेत्रों को कवर करेंगे।

भाजपा का यह प्लान तब सामने आया है प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के मुक्तसर में किसान रैली के जरिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी। अब वह 21 जुलाई को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर फिर बंगाल के मिदनापुर, कर्नाटक और ओडिशा में किसान रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी देश भर में 50-50 रैलियां करेंगे। इन रैलियों के जरिये केंद्र सरकार के कामकाज और योजनाओं को पहुंचाने के साथ चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को तैयार करेंगे।

गौरतलब है कि इस साल के आखिर में कई राज्यों में विधानसभा और 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके लिये सत्तादल भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि 2014 की तरह इस बार भाजपा को किसी लहर का साथ मिलना मुश्किल है और उसे सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है यहां भी भाजपा की सरकार है और उसे सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इन सबके मद्देनजर पार्टी ने चुनावी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है।