58 मिनट में 46 व्यंजन… तमिलनाडु की लड़की ने किया कमाल, यूनिको वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

चेन्नई. ऑनलाइन टीम : देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की सांसें थमीं रही। जिंदगी की तलाश में कईयों ने मौत को गले लगा लिया, वहीं एक लड़की ने इसे अवसर मानकर एक मुकाम हासिल कर लिया। लॉकडाउन के दौरान उसने  कुकिंग की इच्छा जताई। मां ने लक्ष्मी को कुकिंग सिखाई। पिता ने भी साथ दिया और लक्ष्मी को 10 वर्षीय लड़की द्वारा बनाए गए 30 व्यंजन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रेरित किया। बस क्या था, तमिलनाडु के इस परिवार की लड़की ने महज 58 मिनट में 46 व्यंजन बना कर यूनिको  में अपना नाम दर्ज कर लिया।  मंगलवार को राजधानी चेन्नई में एसएन लक्ष्मी नाम की लड़की ने यह रिकॉर्ड बनाया है।

लक्ष्मी  तमिलनाडु के विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों बनाती हैं। लक्ष्मी की मां ने बताया कि वह अपने पति के साथ खाना पकाने में बेटी की रुचि पर चर्चा कर रही थी, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करना चाहिए। इसके बाद उनके पिता ने पाया कि इससे पहले 10 वर्षीय लड़की ने 30 व्यंजन बना कर रिकॉर्ड बनाया हुआ है।  वह चाहते थे कि उकी बेटी सान्वी के रिकॉर्ड को तोड़े।

एसएन लक्ष्मी साई ने बताया कि पिताजी की इस इच्छा को लक्ष्य मानकर चली, मां ने प्रशिक्षित किया और आज बहुत खुश हूं कि  यह उपलब्धि हासिल कर पाई।