वोटरों को लुभाने कार की डिक्की में मिली 48 हजार कैश

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिहाज से उन्हें बांटने के लिए कार की डिक्की में रखी 48 हजार 500 रूपए कैश पुलिस ने बरामद की है। पिंपरी- चिंचवड लिंक रोड के पत्राशेड इलाके में यह कार्रवाई की गई। इस बारे में पिंपरी पुलिस ने कार में सवार राष्ट्रवादी कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक अण्णा बनसोडे समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस मामले में सरकार पक्ष की ओर से आर्थिक अपराध शाखा में तैनात फौजदार शरद निवृत्ति आहेर ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पिंपरी पुलिस ने भूतपूर्व विधायक अण्णा दादू बनसोडे (50, निवासी चिंचवड, पुणे) और रवींद्र हृदयनाथ दुबे (46, निवासी कामगारनगर, पिंपरी) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 171 (ब) 1 और 171-ई के अनुसार मामला दर्ज किया है।

पिंपरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण पवार के मुताबिक बनसोडे और दुबे मतदाताओं में पैसे बांटने के उद्देश्य से लिंक रोड पर पत्राशेड के पास स्विफ्ट कार में बैठे थे। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसकी डिक्की में से 48 हजार 500 रुपये कैश पायी गई। इन पैसों के बारे में पूछने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके अनुसार उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस निरीक्षक (अपराध) रंगनाथ उंडे मामले की जांच में जुटे हैं।