पिंपरी चिंचवड़ में कोविड प्रतिबंध टीकों की 4810 खुराक बर्बाद

पिंपरी। महामारी कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण से बचाने के लिए कोविड प्रतिबंध टीके उपयुक्त माने गए हैं। हालांकि मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर इन टीकों की भी किल्लत बनी हुई है। पिंपरी चिंचवड़ में इस किल्लत के बीच कोविड प्रतिबंध टीकों की 4810 खुराक बर्बाद होने की जानकारी सामने आयी है। इसमें से कोविशिल्ड के 3100 और कोवैक्सीन के 1710 खुराक शामिल है।
पिंपरी चिंचवड शहर में 16 जनवरी से कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण शुरू हो चुका है। मनपा और निजी कुल 100 सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है। मनपा को टीकाकरण के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशिल्ड के 3 लाख 11 हजार 100 और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन के 38 हजार 400 कुल तीन लाख 49 हजार 500 डोज मिले हैं। टीकाकरण केंद्रों पर कोविशिल्ड के 3 लाख 10 हजार 890 और कोवैक्सीन के 32 हजार 610 डोज बांटे घे हैं। इसमें से कोविशिल्ड के 3100 और कोवैक्सीन के 1710 डोज बरबाद हो गए। मनपा के पास कोविशिल्ड के 9032 और कोवैक्सीन के 15 हजार 140 कुल 24 हजार 172 डोज बचे हैं।