शादाब की चोट के कारण 5 गेंदबाज नहीं खेल पाए : आर्थर

केपटाउन, 7 जनवरी (आईएएनएस)- मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा कि शादाब खान की चोट कारण टीम पांच गेंदबाजों के साथ नहीं खेल पाई, जिसका कहीं न कहीं टीम को नुकसान हुआ। दूसरे टेस्ट में हार की साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आर्थर के हवाले से लिखा है, “मैं पांच गेंदबाजों के साथ खेलने की रणनीति का बड़ा समर्थक हूं। इससे हमें हमारे मुख्य तेज गेंदबाजों को आराम करने का मौका मिलता है साथ ही पारी में नियंत्रण भी रहता है, लेकिन इसके लिए हमें शादाब खान का पूरी तरह से फिट होना जरूरी था। फहीम अशरफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे इससे हमें डर था कि हमारे पुछल्ले बल्लेबाजों की फेहरिस्त बड़ी न हो जाए।”

कोच ने हालांकि फहीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह आगे जा कर अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी बनेंगे।

आर्थर ने कहा, “मैं फहीम का प्रशंसक हूं। मैंने यह इंग्लैंड में भी कहा था। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह आगे जाकर पाकिस्तान के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर बनेंगे, लेकिन इसके लिए एक प्रक्रिया की जरूरत होती जिसमें समय लगता है।”