सिंहगढ़ हादसे के मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख की मदद घोषित

पुणे : समाचार ऑनलाईन – दो ही दिन में दीवार गिरने से हुए दूसरे बड़े हादसे के बाद ऐसे हादसों की रोकथाम के उपायों को लेकर कल (बुधवार) जिलाधिकारी कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के श्रम राज्यमंत्री बाला भेगड़े ने मंगलवार को आंबेगांव बुद्रुक में सिंहगड इन्स्टिट्यूट के परिसर में हुए भीषण हादसे के मुआयने के बाद दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं। मरनेवालों के मृतदेहों को विमान से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में उनके घर भेजा जाएगा। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को पांच- पांच लाख रुपए की सहायता घोषित की गई है।
श्रम राज्यमंत्री भेगड़े ने जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार की रात हुए कोंढवा और बीती रात हुए आंबेगाव बुद्रुक के हादसों का ब्यौरा लिया। इसके बाद मौके का मुआयना किया और भारती हॉस्पिटल में जाकर घायलों का हालचाल जाना। उनके साथ जिलाधिकारी नवल किशोर राम, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ जयश्री कटारे, उपविभागीय अधिकारी सचिन बारावकर, श्रम उपायुक्त विकास पनवेलकर, विठ्ठल बनोटे आदि उपस्थित थे। पहले कोंढवा फिर आंबेगांव इस तरह से लगातार हो रहे हादसों की पृष्ठभूमि पर कल सुबह साढ़े 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई है। इसमें इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के उपायों के बारे में चर्चा की जाएगी। इन हादसों की जांच के लिए अप्पर जिलाधिकारी रमेश काले की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इस समिति के निरीक्षण रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में जिलाधिकारी, पुणे और पिंपरी-चिंचवड मनपा आयुक्त,  पीएमआरडीए,  जिला परिषद, लोकनिर्माण विभाग, पुलिस आयुक्त व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।