बिहार में 5.25 लाख के जाली नोट बरामद, 5 गिरफ्तार

छपरा, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार के सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर करीब 5.25 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बरामद नोटों को चुनाव में उपयोग किया जाना था।

सारण जिले के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने बुधवार की देर रात बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रिंटर, कागज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ बिना काटे गए नोट भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है उक्त सभी नोटों को चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में खपाये जाने की तैयारी थी। राय ने इस गिरोह के तार उत्तर प्रदेश और असम से भी जुड़े होने की संभावना जताई है।