2 किशोर उम्र के वाहनचोरों से 5 मोटरसाइकिलें बरामद

पिंपरी। संवाददाता :दो किशोर उम्र के वाहनचोरों से पिंपरी चिंचवड की वाकड़ पुलिस ने पौने दो लाख रुपए मूल्य की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई से वाकड़ थाने में वाहनचोरी के दर्ज चार और देहूरोड थाने में दर्ज एक मामला उजागर हुआ है। गौरतलब हो कि वाहनचोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर वाकड़ पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमें गठित की है। ये टीमें जहां चोरी हुई उन जगहों के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज और अन्य तकनीकी जानकारी की सहायता से वाहनचोरी की वारदातें सुलझाने में जुटी हैं।
वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने से मिली जानकारी के अनुसार, वाहनचोरी की वारदातों को सुलझाने में जुटी पुलिस टीम को एक सीसीटीवी फूटेज में दो किशोर उम्र के लड़के संदिग्ध हालात में नजर आए। उनकी जानकारी जुटाने के दौरान पुलिस हवलदार बापूसाहेब धुमाल और प्रशांत गलबले को मुखबिर से पता चला कि दोनों लड़के थेरगांव के धनेश्वर पुल के पास हैं। इसके अनुसार वाकड़ थाने की डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) के सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश माने के नेतृत्व वाली टीम ने दोनों लड़कों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने वाकड़ थाने की सीमा से चार और देहूरोड थाने की सीमा से एक मोटरसाइकिल चुराने की बात स्वीकारी। उनसे एक लाख 72 हजार रुपए मूल्य की शाईन, स्कूटी, स्प्लेंडर, पल्सर और पैशन दोपहिये बरामद किए हैं।