संभाजी भिड़े को सुरक्षा न देने के मामले में 5 पुलिस कर्मी निलंबित

पुलिस अधीक्षक सुहेल शर्मा की कार्रवाई

सांगली। पुणे समाचार ऑनलाइन

भीमा कोरेगांव दंगे की पृष्ठभूमि पर श्री शिवप्रतिष्ठान के संस्थापक सम्भाजी भिड़े को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उसमें सांगली शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हालिया भिड़े पुणे आये थे तब उनके साथ कोई पुलिस कर्मी नहीं था। इसके लिए उनकी सुरक्षा में तैनात पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश पुलिस अधीक्षक सुहेल शर्मा ने दिए हैं। उनमें कांस्टेबल कोलेकर (सांगली शहर पुलिस), कुंभार (विश्रामबाग थाना), संदीप पाटिल (क्राइम ब्रांच), पाटणकर, शेटे (पुलिस मुख्यालय) शामिल हैं।

भीमा कोरेगांव दंगे के लिए मिलिंद एकबोटे और सम्भाजी भिड़े जिम्मेदार रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग दलित नेता प्रकाश आम्बेडकर और दूसरे दलित संगठनों ने की है। इस मांग के लिए 3 जनवरी को बंद का ऐलान किया गया, जिसमें काफी तोड़फोड़ और आगजनी हुई। इसी दौरान भिड़े की तसवीर वाला पोस्टर फाड़ा गया। तब उनके शिवप्रतिष्ठान और दलित संगठन के कार्यकर्ता आमने सामने आए। तब पुलिस अधीक्षक सुहेल शर्मा और अतिरिक्त अधीक्षक शशिकांत बोराटे ने काफी समझदारी और संयम के साथ बिगड़ते हालातों पर काबू पाया। इसके बाद मात्र भिड़े को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उनकी सुरक्षा में सांगली शहर पुलिस और क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। 20 अप्रैल को भिड़े पुणे आये थे तब उनके साथ उनकी सुरक्षा में तैनात कोई पुलिस कर्मी नहीं था। उन कर्मचारियों को लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित करने का आदेश पुलिस अधीक्षक शर्मा ने दिया है।