पुणे में एक बार फिर गाड़ियों में लगी आग

– पांच बाइक में देर रात लगी आग, बाइक जलकर खाक
पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में एक बार फिर गाड़ियों में आग लगने की घटना घटी है। देर रात पांच बाइक में आग लगने की घटना सामने आयी। पर यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पुणे में देर रात गाड़ियों में आग लगने की घटना घटी है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद यह आग जानबूझकर लगायी है। इस आग की घटना में जिस तरह से पांचों बाइक जलकर राख हुई है, ऐसा अंदेशा है कि आपसी रंजिश के चलते यह आग लगायी गई होगी।
इससे पहले भी फरासखाना पुलिस स्टेशन, खड़की पुलिस स्टेशन अंतर्गत बाइक में आग लगने की घटना हो चुकी है। जिसमें बाइक में आग लगानेवाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुणे के गंजपेठ इलाके में नाले के पास रात के समय बाइक पार्क की गई थी, देर रात 3.30 बजे के करीब आग लगने की घटना सामने आयी। इस मामले में नागरिकों ने तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को संपर्क आग लगने की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके वारदात पर पहुंच गई थी। आग कैसे लगी या किसी ने यह आग जानबूझकर लगायी है, फिलहाल इस पर काफी चर्चा चल रही है।
सूत्रों की मानें तो ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अगर आग लगी होती तो इतने बड़े पैमाने में आग नहीं फैली होती। इतने कम समय में पांचों गाड़ियां जलकर राख हो जाना किसी और तरफ इशारा कर रहा है। इस तरह आग तभी फैल सकती है जब ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगायी गई हो। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम किया।