50 लाख का ‘अनोखा’ सांप हुआ जब्त ,अंतरराष्ट्रीय बाजार में है भारी ‘डिमांड’

ठाणे, समाचार ऑनलाइन- नवी मुंबई के पनवेल से सटे इलाके से एक 50 लाख कीमत का सांप जब्त किया गया है. बताया जा रहा है यह रेड सैंड बोआ सांप है, जो कि सांप की एक संरक्षित प्रजाति है.

मिली जानकारी के अनुसार पनवेल इलाके में एक वन्यजीव बाजार से इस सांप को जब्त किया गया है. साथ ही सांप की बोली लगा रहे एक 20 वर्षीय जाधव नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि उसे कहाँ से यह सांप मिला और इसे बेचने के पीछे उसका क्या मकसद था?

पुलिस द्वारा  भारतीय दंड संहिता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस सहायक निरिक्षक नीलेश राणे द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है.

क्या है रेड सैंड बोआ की विशेषता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस प्रजाति के सांप की काफी डिमांड है. इसलिए इसकी तस्करी भी की जाती है. इस सांप का इस्तेमाल मेडिसिन,  सौंदर्य प्रसाधनों और जादू टोने के कार्यो के लिए किया जाता. आश्चर्य की बात यह है कि इसमें जहर नहीं होता.

साथ ही इसका शरीर बेहद भारी और मोटा होता है, इसलिए इसकी चल बेहद सुस्त होती है.  इसके सिर और पूंछ का आकार गोल होता है, इसलिए इसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे इसके दो सिर हो.

अपनी भूख मिटने के लिए यह दूसरे सांपों को भी कहा जाता है. मादा रेड सैंड बोआ एक बार में लगभग 6 बच्चों को जन्म देती है.