पिंपरी चिंचवड की मतदाता सूची में 52 हजार दोहरे नाम

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में दोहरे मतदाताओं (डबल नाम) का मुद्दा फिर गहराने के आसार हैं। पिंपरी चिंचवड़ और भोसरी विधानसभा क्षेत्रों में 52 हजार से अधिक दोहरे नाम हैं। पिंपरी चिंचवाड़ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सचिन साठे ने यह दावा करते हुए मांग की है कि ऐसे सभी दोहरे नामों को मतदाता सूची से तुरंत रद्द किया जाना चाहिए और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अद्यतन मतदाता सूची तैयार करनी चाहिए।
साठे ने जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया कि, राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची जारी की है। 48 लोकसभा क्षेत्रों में 8 करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें से 44 लाख 61 हजार से अधिक दोहरे नाम है। पुणे जिले के तो हर निर्वाचन क्षेत्र में कई दोहरे नाम हैं। मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिंपरी और चिंचवड़ और शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भोसरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में से पिंपरी में 94531, चिंचवाड़ – 22404 और भोसरी – 20674 कुल 52531 मतदाताओं के दोहरे नाम हैं।साठे ने कहा कि यह बहुत गंभीर है चुनाव से पहले ऐसे दोहरे नामों को मतदाता सूची से रद्द किया जाना चाहिए।