#MeToo: कॉर्पोरेट जगत में यौन शोषण के अब तक 588 मामले दर्ज

मुंबई | समाचार ऑनलाइन
देश में #MeToo अभियान में अब तक कई मामले सामने आये है।  हर दिन एक नया नाम सामने आ रहा है। हर तरफ लोग अपनी कहानियां बता रहे हैं। अब यौन शोषण की खबरे कॉर्पोरेट जगत से भी सामने आ रही हैं। वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक जांच के अनुसार, साल 2017-18 में अब तक 588 मामले सामने आए है।  यह सभी कंपनियां निफ्टी के अंतर्गत आती है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b5055a3c-d083-11e8-ad76-e573c383ea19′]
कहाँ कितना मामले दर्ज़ है – 
आईटी सेक्टर की कंपनियों में अब तक 244 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमे विप्रो में 101 मामले दर्ज हुए है। ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग और ऑइल एंड गैस कंपनियों में यौन शोषण के मामले दर्ज कम होते हैं। इन क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या कुल वर्कफोर्स का 30 प्रतिशत या उससे भी कम है। आईटी कंपनियों में महिला कर्मियों की अधिक संख्या होने की वजह से भी इस तरह के मामले अधिक देखने को मिलते हैं।
[amazon_link asins=’B00KF38N2O,B0002KPGD4,B00IE3A2F8,B0007XC2M4,B00ID6OPQI,B016F79C78,B07518R5HH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cf0da11a-d083-11e8-bf6e-9bbbd62049c9′]
बीते वर्ष के अंत तक ज्यादातर मामलों का निपटारा हो चुका था। केवल 2 से 4 प्रतिशत मामले ही अपूर्ण थे। तो एक तरफ जहां महिलाएं शिकायत के लिए आगे आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनियां ऐसी शिकायतों का तेजी से निपटारा भी कर रही हैं। हालांकि मामले की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही रही हैं।