अब 5 अप्रैल नहीं बल्कि इतने तारीख को ‘मोदी बायोपिक’ होगी रिलीज

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब फिल्म सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को करेगा। सेंसर बोर्ड से पहले ही इस फिल्म को क्लीयरेंस नहीं मिली है जिसके कारण अब यह फिल्म अपनी निर्धारित तिथि 5 अप्रैल को रिलीज नहीं हो पायेगी। बॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज किया जा सकता है।

पहले इस फिल्म की रिलीज को रोके जाने के लिए दिल्ली, मुंबई और इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थीं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद से कांग्रेस लगातार फिल्म रिलीज के खिलाफ बनी हुई है। विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से इसकी रिलीज टाले जाने की बात तक कही थी।

उनका आरोप है कि इस फिल्म के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के 1957 से लेकर 2019 तक के जीवन काल को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं।