चिली में 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके

सैंटियागो (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – चिली के बंदरगाह शहर क्वोक्विंबो में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई। भूकंप के कारण अब तक किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।

नेशनल सेस्मोलॉजिकल सेंटर ऑफ यूनिवर्सिटीऑफ चिली के अनुसार, भूकंप शनिवार को रात 10.32 पर आया और इसका केंद्र राजधानी सैंटियागो से 428 किलोमीटर उत्तर और टोन्ग़ॉय से करीब 13 किलोमीटर पूर्व में था।

सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप का केंद्र 50.1 किलोमीटर की गहराई में था। प्रशासन ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है। चिली दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं।