शातिर वाहनचोर से 6 बाइक किया जब्त : चतुश्रृंगी पुलिस की कार्रवाई

पुणे समाचार ऑनलाइन – शहर में वाहनचोरी करनेवाले शातिर को गिरफ्तार कर चतुश्रृंगी पुलिस ने 3 लाख 40 हजार रुपए कीमत के 6 बाइक जब्त किए हैं। धीरज रुपकुमार पंजाबी (24, उल्हासनगर) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन की डीबी की टीम पेट्रोलिंग करते समय खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कि धीरज पंजाबी यह वाहनचोरी करता है और बाइक बेचने के लिए बालेवाडी के लक्ष्मी माता मंदिर के पास आनेवाला है। ऐसी जानकारी पुलिस नाईक दादा काले को मिली थी। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर हिरासत में लिया।

उसके बाद आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसके साथीदार हरेश उर्फ हनी विजयकुमार रामत्री (34, उल्हासनगर) व उसके पास से बाइक खरीदी करनेवाले युनुस अमीर हमजा शेख (51, सांगली) को हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच की। इस दौरान चतुश्रृंगी पुलिस अंतर्गत 2, अलंकार 2, कोथरुड, उल्हासनगर में प्रत्येक एक ऐसे 6 अपराध उजागर कर 3 लाख 40 हजार रुपए कीमत की 6 बाइक जब्त की।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, पुलिस उपायुक्त प्रसाद अक्कनवरू, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याण विधाते, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद ढोमे, पुलिस निरीक्षक वैशाली गलांडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले, पुलिस उपनिरीक्षक प्रेम वाघमोरे, पुलिस कर्मचारी बालासाहेब गायकवाड, एकनाथ जोशी, सारस सालवी, प्रकाश आव्हाड, दादा काले, अजय गायकवाड, अमर शेख, संतोष जाधव, तेजस चोपडे, ज्ञानेश्वर मुले, संजय वाघ ने की।