दिल्ली में स्वाइन फ्लू का कहर, सुप्रीम कोर्ट के 6 जज चपेट में, मास्क पहनकर काम करते नज़र आये जस्टिस संजीव खन्ना 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली में एक बार  फिर से स्वाइन फ्लू ने अपना पैर पसार लिया है. सुप्रीम कोर्ट के 6 जज भी इसकी चपेट में आ गए है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खास बार ये है कि जस्टिस संजीव खन्ना तो मास्क लगाकर कोर्ट पहुंचे। जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे से बात की है।  उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाले लोगों को टीकाकरण के निर्देश दिए जाये। सीजेआई ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन से मुलाकात की. इसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि टीकाकरण के लिए डिस्पेंसरी खोलो जाएगी।

क्या है स्वाइन फ्लू H1N1 

इस बीमारी में मरीज को शुरआत में बुखार आना, नाक बहना, भूख न लगना, थकन महसूस होना, गले के खरास, उलटी और चक्कर और बेहोस होने शुरुआती लक्षण है. इससे बचने के लिए छींकने और खासते वक़्त मुँह और नाक ढकना, मास्क पहनना, सफाई का खास ध्यान रखने, पूरी नींद लेने और व्यायाम करना जरुरी है.
इस फ्लू को कुछ खास उपायों से रोका जा सकता है. इस बीमारी का शिकार पहले बच्चे, बुजुर्ग और वह लोग होते है जिनका लम्बे समय से किसी बीमारी का इलाज चल रहा होता है।