पुणे के स्कूल में 6 साल की बच्ची से अश्लील हरकतें

पुणे/ समाचार ऑनलाइन
पुणे के एक स्कूल में 6 साल की बच्ची के साथ स्कूल के चपरासी द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी चपरासी अनिल नागन्ना येमतेकर (47) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना येरवडा के लक्ष्मीनगर स्थित मातोश्री प्राथमिक स्कूल में 4 जुलाई को घटी। जानकारी के अनुसार, बच्ची टॉयलेट गई थी, तभी आरोपी भी उसके पीछे-पीछे बाथरूम में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस बीच, बच्ची किसी तरह वहां से भाग निकली।[amazon_link asins=’B07CVNYMFW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’385a0e15-81f0-11e8-a1ac-77e94c02a7c3′]

ऐसे हुआ खुलासा
हालांकि बच्ची ने स्कूल में किसी को इस बारे में नहीं बताया। दूसरे दिन जब उसने स्कूल जाने से इंकार किया तो मां ने वजह पूछी, तब कहीं जाकर मामले का खुलासा हो सका। इसके बाद बच्ची के मां-बाप उसे लेकर स्कूल गए, स्कूल में जब आरोपी की शिनाख्त कराई गई तो बच्ची ने उसे पहचान लिया। बच्ची के परिजनों ने इसके बात तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया।