गला दबाकर बच्ची की हत्या, टेंपो में मिला शव

 पुणे समाचार ऑनलाइन

  • पुणे में टेम्पो में मिली 6 साल की बच्ची की लाश 
  • अज्ञात द्वारा गला दबाकर बच्ची की हत्या
  •  डेढ़ साल से बंद पड़े टेम्पो में मिली बच्ची लाश 

पुणे के राजगुरु चौक में एक टेम्पो में 6 साल की बच्ची की लाश मिलने से हडकंप मच गया। अज्ञात शख्स द्वारा बच्ची का गला दबाकर मारने की घटना सामने आयी। यह मामला बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। यह घटना 4 जुलाई के दौरान शाम 6.30 से 9 बजे के करीब घटी। पुलिस ने इस मामले में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में बच्ची की मां अंजली शाम वाघमारे ने शिकायत दायर करवायी है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस घटना में 6 वर्षीय गीतांजली की टेम्पो में अज्ञात शख्स द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है। गीतांजली के माता पिता ताडीवाला रोड के फुटपाथ में रहकर जीवन निर्वाह करते हैं। घटनावाले दिन उनकी 6 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई थी, काफी तलाश करने के बाद बच्ची की लाश एक टेम्पो के केबिन में मिली। पुलिस को बताया कि 4 जुलाई को बारिश की वजह से शायद बच्ची टेम्पो में छुपने के लिए आयी होगी। उसके बाद बच्ची का किसी ने बच्ची की अज्ञात कारण से हत्या कर दी गई। बच्ची के गले में गला दबाने के निशान भी पाए गए हैं, बच्ची की बॉडी को ससून हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस इस मामले अधिक जांच कर रही है।