64 वर्षीय धावक कर रहे किसान आंदोलन का समर्थन, दौड़ कर जता रहे विरोध

गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली/उप्र), 8 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। वहीं किसानों के भारत बंद के समर्थन में 64 साल के एक धावक ओमवीर सिंह भी उतर आए हैं।

ओमवीर सिंह उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और एक किसान भी हैं। लेकिन वो फिलहाल गाजियाबाद के वसुंधरा में रह रहे हैं। ओमवीर सिंह के बेटे और बेटी विदेश में रहते हैं।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, मैं किसानों के भारत बंद का समर्थन कर रहा हूं। जब से किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है तब से मैं रोजाना 15 किलोमीटर तक दौड़ता हूं।

उन्होंने आगे कहा, जब तक किसान यहां बैठे रहेंगे मैं तब तक 21 किलोमीटर दौड़ता रहूंगा और किसानों का समर्थन करता रहूंगा। मैं दौड़ कर अपना विरोध जता रहा हूं।

दरअसल ओमवीर सिंह बीते 25 सालों से दौड़ते आ रहे हैं, वहीं अगले हफ्ते होने वाले मैराथन में 21 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे।

किसानों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

— आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी